Add To collaction

दोस्ती एक खूबसूरत रिश्ता था,रिश्ता है और रहेगा

दोस्ती एक खूबसूरत रिश्ता था,रिश्ता है और रहेगा

सतयुग त्रेता द्वापर युग में हमने देखा
सच्चा दोस्त है तो जीवन में नित्य नई बहार है
कलयुग में भी जीवन के पूरे परिवेश में
सच्चा दोस्त है तो बुलंद हैं किस्मत का सितारा।
सच्चा दोस्त ही हमें यह सिखाता है कि
विपत्ति आए तो विचलित न होना
अपने मन से कभी साहस न खोना
दोस्ती एक खूबसूरत रिश्ता था, रिश्ता है और रहेगा।
चाहे सारी दुनिया मुंह मोड़ ले सज्जनों
चाहे सारी खुशियां हमारा साथ छोड़ दें
अगर सच्चा दोस्त विपत्ति में साथ निभा दे तो
आखों में आसूं आने ही नही देता है।
सच्चा दोस्त ही हमें यह सिखाता है कि
रंग और खुशी से जीवन को महकाओं
बुझे हुए मन में भी मुस्कान जगाओं
दोस्ती एक खूबसूरत रिश्ता था, रिश्ता है और रहेगा।
जब कारवां ए दर्द जलील कर रहा था मुझें
और मैं टूट चुका था इस जीवन से
मुझें मिल गया एक सच्चा दोस्त उसी रोज
तब समझ में आया हर मर्ज की दवा है सच्चा दोस्त।
सम विषम परिस्थितियों में,भूत और भविष्य में
सच्चा दोस्ती ही जीत का जश्न है जीवन में
सच्चा दोस्त जीवन में आन बान और शान है
दोस्ती एक खूबसूरत रिश्ता था, रिश्ता है और रहेगा।

नूतन लाल साहू

   15
5 Comments

Khushbu

18-Jan-2024 07:35 PM

Very nice

Reply

Gunjan Kamal

18-Jan-2024 03:06 PM

👏👌

Reply

Alka jain

17-Jan-2024 09:14 AM

V nice

Reply